UKSSSC Recruitment Update: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा समूह के 751 पदों पर भर्ती निकाली गई है साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू और अंतिम तिथि भी जारी की गई है। आपको बता दें कि आयोग के द्वारा समूह सीधी भर्ती के संबंधित विज्ञापन जारी कर जानकारी दी गई हैI साथ ही चयन प्रक्रिया के दो चरणों में आयोजित किए जाने की भी जानकारी दी गई है। इस वर्ष समूह की भर्ती में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी।
751 पदों पर निकली भर्ती
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के तीन रिक्त पदों, राज्यपाल सचिवालय उत्तराखण्ड के अंतर्गत कम्प्यूटर सहायक- सह स्वागतकर्ता के तीन रिक्त पदों, उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के 465 रिक्त पदों, राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत स्वागती के पांच रिक्त पदों, आवास निरीक्षक के एक रिक्त पद, सिंचाई विभाग के अंतर्गत मेट के 268 रिक्त पदों और कार्यपर्यवेक्षक के छह रिक्त पदों अर्थात कुल 751 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।
दो चरणों में आयोजित होगी चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में उल्लिखित तिथि अनुमानित है। परीक्षा की तिथि की सूचना यथा समय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर एसएमएस तथा ई-मेल द्वारा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी 11 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 रखी गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तिथि 5 नवंबर 2024 से 8 नवंबर 2024 रखी गई है इसी तरह लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2025 ते की गई है।
डाक से नहीं मिलेंगे प्रवेश पत्र
अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र आयोग की ऑफिशल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र आयोग के द्वारा वितरित नहीं किए जाएंगेI साथ ही आयोग के द्वारा महत्वपूर्ण सूचनाओं भी वेबसाइट, ईमेल या एसएमएस के द्वारा ही दी जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में फोन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूर योग की वेबसाइट, ई-मेल या एसएमएस से ही मिलेंगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का फ़ोन, मोबाइल नंबर और ई-मेल ही भरेंI आयोग के द्वारा जानकारी दी गई की परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं वेबसाइट पर आयोग के द्वारा प्रकाशित की जाएगी I अभ्यर्थियों से निवेदन है कि चयन प्रक्रिया से संबंधित ज्यादा जानकारी या परीक्षा कार्यक्रम प्रवेश पत्र जारी करना आदि के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in को समय-समय पर चेक करते रहे।