Delhi Dehradun Expressway Update: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। आगामी नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस हाइवे के खुलने के बाद देहरादून से दिल्ली का सफर केवल ढाई घंटे का रह जाएगा, जिसको लेकर एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है।
जल्द जनता के लिए खुल सकता है Delhi–Dehradun Expressway
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए उत्तराखंड की सीमा पर अभी एक टनल बनाई जा रही है, जिसका निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी कुछ जगहों पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर आवाजाही शुरू भी हो गई है। टनल निर्माण के साथ ही टनल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। साथ ही एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा संबंधी काम भी किया जा रहे हैं।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर के तहत आशारोड़ी से मोहड तक क्षेत्र में एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है जो की एक्सप्रेसवे का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है क्योंकि यह इलाका जंगल और बरसाती नाले के ऊपर से गुजर रहा है जिसको देखते हुए सुरक्षा का खास ध्यान शासन के द्वारा रखा जा रहा है।