4 New Kendriya Vidhyalaya In Uttarakhand: केंद्रीय सरकार के द्वारा उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी जा रही है। उत्तराखंड में केंद्रीय सरकार के द्वारा 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। केंद्र सरकार के द्वारा इसका ऐलान किए जाने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रालय का आभार जताया है।
राज्य में बनेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय
आपको बता दें कि केंद्रीय सरकार के द्वारा पूरे देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय बनाने को स्वीकृति दी गई है। इस निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड वासियों की ओर से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जाता है।
सीएम धामी ने जताया आभार
केंद्र सरकार और मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा इन स्कूलों को बनाने के लिए लगभग 5872.008 करोड रुपए की लागत की अनुमति दी गई है, जो 82.560 छात्रों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने में सहायक होंगे और 5,388 स्थाई नौकरियां नौकरियां भी उत्पन्न करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल देश में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के नए आयाम बनाएगी बल्कि दुर्गम क्षेत्र में भी आधुनिक और सुलभ शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी।