नैनीताल में नया साल मनाने का है प्लान तो जानें यह खबर, ट्रैफिक का नहीं करना होगा सामना

Nainital New Traffic Plan For New Year 2025: क्रिसमस और नए साल के अवसर पर नैनीताल पुलिस के द्वारा कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया। आपको बता दें रविवार 22 दिसंबर को नैनीताल पुलिस के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एआरटीओ हल्द्वानी, कैंची धाम मंदिर समिति के लोग, टैक्सी यूनियन, नगर पालिका, विद्युत विभाग, होटल प्रबंधन और तहसीलदार के अधिकारी मौजूद थे।

नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए नैनीताल पुलिस के द्वारा आयोजित की गई बैठक में नए साल और 31 दिसंबर की पूर्व संध्या के लिए पुलिस के द्वारा ट्रैफिक और डायवर्सन प्लान पर चर्चा की गई। आपको बता दें कि पुलिस की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक यह ट्रैफिक प्लान जारी रहेगा।

ट्रैफिक प्लान किया जारी

  • काठगोदाम- ज्योलिकोट- भवाली मार्ग से कैंची धाम आने वाले वाहनों को नैनीबैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग और परिवहन पार्किग में पार्क कराया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा.
  • काठगोदाम-भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल, फरसौली रोडबेज, रामलीला ग्राउंड. नगर पालिका ग्राउंड में पार्क किया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा.
  • अल्मोड़ा/बागेश्वर और पहाड़ों से आने वाले वाहन जो हल्द्वानी जा रहे हैं, उन्हें रामगढ तिराहा, क्वारब पुल और मोना- नथुवाखान मार्ग से भेजा जाएगा.
ये भी पढ़े:  रिपल सीटीओ काउंटर्स ने चालाक मजाक के साथ ओपनएआई विवाद के दावों और प्रतिक्रियाओं पर रिपल और एक्सआरपी धारकों के बीच अंतर को उजागर किया

पैदल भेजा जाएगा श्रद्धालुओं को कैंची धाम

  • कैंची धाम में पार्किंग भर जाने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जाएगी, और वहां से श्रद्धालुओं को पैदल ही कैंची धाम भेजा जायेगा.
  • वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग कैंची धाम में ही होगी. सभी सरकारी वाहनों के लिए पार्किंग हरतपा मोड पर होगी.
  • अल्मोड़ा-बागेश्वर-रानीखेत और अन्य पहाड़ी क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा और पैदल ही कैंची धाम भेजा जाएगा.

ये है पार्किंग की व्यवस्था

  • नैनीबैण्ड (50 वाहन), विकास भवन भीमताल (40 वाहन), फरसौली रोडबेज (35 वाहन), रामलीला ग्राउंड (70 वाहन)
  • नैनीबैण्ड द्वितीय- (40 वाहन), सेनीटोरियम भवाली (50 वाहन), परिवहन पार्किग भवाली (52 वाहन)
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.