Encounter Between Cow Smugglers and Police: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की खबर सोमवार तड़के की बताई जा रही है जहां देहरादून स्थित हरभजवाला टी-स्टेट के पास स्थित आरोपियों के ठिकानों में रेड की। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को एसएसपी अजय सिंह के द्वारा गौर तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोतवाली पटेल नगर और थाना वसंत विहार के थाना प्रभारी को गौ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया था।
एसएसपी अजय सिंह के द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद देहरादून पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके चलते आरोपियों के ठिकानों में पुलिस के द्वारा दबिश दी गई। इसके बाद देहरादून पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरे बदमाश के हाथ में गोली लगी हैI जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।