Car Accident In ONGC Chowk Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी से एक और सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बीते दिनों हुए ओएनजीसी चौक पर खतरनाक हादसे के बाद लगातार हादसों का दौर जारी है। ओएनजीसी चौक पर एक और कर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण पांच लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी कैंट क्षेत्र से ओएनजीसी की ओर आ रही कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई, जिसके बाद वह पेड़ से जाकर टकरा गई इस दौरान एक बुलेट को भी टक्कर मारी। इस दुर्घटना में कर सवार समेत तीन युवतियां, कर चालक और बुलेट चालक घायल हुए है। हादसे में घायल हुए लोगों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के द्वारा कार चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया गया है। कर चालक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेटर पर पांव जाने के कारण कार ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और डिवाइडर से जाकर टकरा गई।

