Glacier Burst In Chamoli 57 Workers Buried: उत्तराखंड से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है चमोली स्थित माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से लगभग 57 मजदूर दब गए हैं। ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर तब गए हैं। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा चलाए गए रेस्क्यू के बाद 10 मजदूरों को बचा लिया गया है, जबकि 47 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है। आपको बता दें कि यह सभी मजदूर BRO के ठेकेदार के तहत काम कर रहे थे जो की माणा गांव के पास निर्माण कार्य में कार्यरत थे।
हादसे को लेकर आपदा विभाग के अपर कार्यकारी अधिकारी आर के नेगी ने कहा कि सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार किया जा रहा है साथ ही आईटीबीपी ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला हुआ है।
सीएम धामी ने लिया संज्ञान
इस हादसे पर सीएम धामी ने भी दुख जताया है उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा “जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं।”

