2 People Died In Accident In Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कालाढूंगी–हल्द्वानी हाईवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। कालाढूंगी हल्द्वानी हाईवे पर शुक्रवार 25 अप्रैल को ट्रैक्टर ट्राली से तीन बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के तुरंत बाद दो बाइक में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ट्रक और तीन भाई को के बीच हादसा शुक्रवार शाम को हुआ मिली जानकारी के अनुसार तीन भाई को की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हुई। जिसके बाद तीन बाइकों में से दो जिनकी पहचान केटीएम और स्प्लेंडर बाइक के तौर पर हुई है, में आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद देखते ही देखते बाइक में सवार लोग भी आगे चपेट में आ गए और दो लोगों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चार लोग घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि हाथ से में मृतकों के साथ ही उनके फोन और पहचान पत्र जैसे डॉक्यूमेंट भी जलकर खाक हो गए हैं।

