Heavy Rain In Kempty Falls: 4 मई (रविवार) को मसूरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज बारिश की वजह से कैंपटी फॉल ने भयावह रूप धारण कर लिया, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
मसूरी में तेज बारिश ने मचाई तबाही
आपको बता दें, करीब तीन बजे झरने का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया और इसके साथ ही भारी मात्रा में मलबा और पत्थर बहते हुए नीचे झील तक पहुंच गए। जिसके बाद, बारिश का पानी बहकर निचले इलाकों में स्थित दुकानों में जा घुसा, जिससे तीन से चार दुकानों को क्षति पहुँची।
पर्यटकों में डर का माहौल
जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत पर्यटकों को कैंपटी फॉल क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा और झरने के आसपास जाने पर अस्थायी रोक लगा दी गई। वहीं कैंपटी थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

अन्य मार्गों पर भी असर
इसके अलावा भारी बारिश का असर केवल कैंपटी फॉल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मसूरी-दून, कैंपटी और किमाड़ी रोड पर भी इसका असर दिखाई दिया। मसूरी-किमाड़ी रोड तो एक घंटे से अधिक समय तक पूरी तरह बंद रहा। मौसम में अचानक आई ठंडक से तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जिससे मसूरी में ठंड बढ़ गई।
लोनिवि के ईई जितेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि किलोमीटर 14 पर मलबा आने की सूचना मिलते ही तुरंत जेसीबी भेजी गई और रास्ता साफ कर यातायात बहाल किया गया।

