Corona Alert In Uttarakhand: विदेश के साथ ही भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा भी कोरोना से सतर्क रहने की अपील की गई है। इसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और कोरोना को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अस्पताल किसी भी संदिग्ध मामले को नजर अंदाज न करें और कोविड की टेस्टिंग में किसी भी तरह की कोताही न हो, साथ ही जिला स्तर पर सर्विलांस टीमों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सही समय पर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय पर सावधानी बरतने से हालत गंभीर नहीं होगी लेकिन लोगों को सावधानी बरतने और लापरवाही नहीं करने के हिदायत दी जा रही है। साथ ही लोगों से कोरोना से बचने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने, मास्क पहने और हाथों के साथ सफाई रखने की भी अपील की गई है।
