Many Transfers In Food Security Department Uttarakhand: उत्तराखंड में एक बार फिर कई तबादले होने की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। इस फेर बदल के तहत राज्य भर में तैनात अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
तबादलों को लेकर शासन के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार कुल 9 अभिहित अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आपको बता दें कि आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों को तत्काल रूप से नए कार्य स्थलों पर अपना कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।
तबादलों सूची पर डालें एक नज़र
- पी.सी. जोशी को अल्मोड़ा से पौड़ी भेजा.
- अमिताभ जोशी को चमोली से बागेश्वर स्थानांतरित किया.
- ललित मोहन पांडे का तबादला बागेश्वर से उधम सिंह नगर किया.
- प्रकाश चंद्र फुलारा अब उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा में सेवाएं देंगे.
- संजय कुमार को नैनीताल से हरिद्वार भेजा.
- मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण रुद्रप्रयाग से चमोली किया.
- अजब सिंह रावत अब पौड़ी से रुद्रप्रयाग में कार्यभार संभालेंगे.
- महिमा आनंद जोशी को हरिद्वार से नैनीताल स्थानांतरित किया.
- पवन कुमार का तबादला जसपुर (उधम सिंह नगर) से भगवानपुर (हरिद्वार) किया गया है. उन्हें भगवानपुर के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

