FDA start Fake Drugs Inspection Campaign: उत्तराखंड में मिलावटी और घटिया दवाओं पर अब सरकार सख्त है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने राज्यभर में फार्मा कंपनियों और दवा दुकानों पर विशेष निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है।
जांच जारी
आपको बता दें, स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर अपर आयुक्त ने सभी वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों को जांच तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते दवा दुकानों, गोदामों और फैक्ट्रियों से नमूने इकट्ठा किए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसमें अगर कोई दवा गुणवत्ता मानकों पर फेल पाई गई, तो निर्माता और विक्रेता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नकली दवा रैकेट पर भी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, कई मामलों में यह भी सामने आया है कि कुछ असामाजिक तत्व उत्तराखंड की फार्मा कंपनियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर अब केंद्र सरकार ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी की एजेंसियों के साथ मिलकर छापेमारी अभियान शुरू किया है।
एफडीए विभाग द्वारा 2023 से अब तक नकली और घटिया दवाओं के 53 मामले दर्ज किए हैं। जहां 89 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं। इसके साथ ही, 33 फार्मा कंपनियों को उत्पादन बंद करने के नोटिस दिए गए, जबकि 65 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ NDPS व अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। इन मामलों को देखते हुए एफडीए ने स्पष्ट करते हुए बताया कि जन स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नकली या घटिया दवा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

