UPCL Issues Monsoon Advisory: मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने नागरिकों से अपील की है कि बरसात के दौरान बिजली से जुड़ी सुरक्षा सावधानियां जरूर अपनाएं।
बिजली से जुड़ी सुरक्षा सावधानियां
आपको बता दें, यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के समय बिजली के खंभों को न छुएं और न ही मवेशियों को खंभों पर न बांधे। साथ ही, बिजली लाइनों के नीचे किसी भी तरह की गतिविधियां, आयोजन या निर्माण कार्य करने से बचें। खेतों में लगे बिजली खंभों के पास ट्रैक्टर या जुताई के दौरान उचित दूरी बनाए रखें।
इसके साथ ही, एमडी ने यह भी कहा कि खंभों पर स्पार्किंग दिखे तो तुरंत नजदीकी सब स्टेशन को सूचित करें। यदि पानी भरे रास्ते में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो तो उस इलाके से गुजरने से परहेज करें। पेड़ों से गुजरने वाले बिजली तारों वाले पेड़ों पर चढ़ने से बचें ।
अर्थिंग की व्यवस्था अनिवार्य
साथ ही, घरों में बिजली फिटिंग के दौरान अर्थिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराएं। एमडी अनिल कुमार ने बताया कि आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर आवश्यक उपकरण जैसे ट्रांसफार्मर, पोल, केबल और कंडक्टर की पहले से व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही, यूपीसीएल ने लोगों से मानसून के चलते सावधानी बरतने की अपील की है।

