चारधाम यात्रा पर बारिश का कहर, यमुनोत्री सहित कई हाईवे बाधित…

Land Subsidence Near Yamunotri highway: उत्तराखंड में चल रही भारी बारिश के चलते लगातार चारधाम यात्रा मार्ग प्रभावित हो रहे हैं। भारी बारिश का प्रभाव उत्तराखंड की अलग अलग जगह देखने को मिल रहा है। वहीं, भारी बारिश के बाद यमुनोत्री हाईवे के पास देर रात भू-धंसाव हो गया था । जिसके कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया था ।

भू-धंसाव के कारण यातायात ठप

आपको बता दें, शुक्रवार रात भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे के पाली गाड़ के पास भू-धंसाव के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। जिसकी वजह से  सुबह से ही सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्रा पर निकले श्रद्धालु ओर सैकड़ों के वाहन फंसे हुए थे।

जिसके बाद एनएच विभाग कीमशीनें मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य किया और कड़ी मशक्कत के बाद यात्रा मार्ग को सुचारू कर दिया।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात ठप

इसके साथ ही, भारी बारिश के कारण राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसमें ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग सिरोहबगड़ के पास मलबा आने से बंद हो गया है, वहीं रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग के नजदीक अवरुद्ध हो गया है। इसके साथ ही, बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी में भूस्खलन के चलते मार्ग बाधित हो गया है। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के वाहन फंसे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और राजमार्ग विभाग की टीमें मार्गों को बहाल करने के लिए काम कर रही हैं। साथ ही, प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करने की अपील की है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.