Cloudburst In Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जनपद में नंद प्रयाग घाट से आगे मुख्य गांव में बादल फटने की खबर आ रही है। बदल फटने की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तो वहीं स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम
बादल फटने की घटना के कारण क्षेत्र में भूस्खलन और भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है तो वही राहत और बचाव के लिए राहत बचाव दल की टीमें तैयार की गई है। इसके बाद उत्तराखंड आपातकालीन केंद्र ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सोमवार को राज्य में 24 घंटे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना जताई है।
आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आसार जताए गए हैं। उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

