Water Logging In Dehradun, Orange Alert Issued By IMD: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का कहर अभी भी बना हुआ है। सुबह हुई लगातार बारिश के बाद देहरादून की आवासीय कॉलोनी में पानी भर गया जिसके वजह से आम जनता को काफी परेशानी हुई। लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसके कारण लोग घरों के अंदर ही कैद होने को मजबूर हो गए।
सोमवार हुई लगातार बारिश के बाद से ही आसन नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण बूढ़पुर क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी में जल भराव हो गया लोगों के द्वारा पुलिस को घरों के अंदर फंसे होने की सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत मौके पर पटेल नगर पुलिस रेस्क्यू के लिए पहुंची और रस्सी की मदद से लोगों का रिस्क करना शुरू किया।
मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसको देखते हुए विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गई है। मानसून का कहर को देखते हुए पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

