Dehradun Police Big Action Against Bike Stunt Riders: देहरादून में जोगीवाला के पास स्थित मॉल ऑफ देहरादून की छत पर रैली कार और रेसर बाइक से स्टंटबाजी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है ।
सूचना पर पहुंची पुलिस
आपको बता दें, शुक्रवार को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि मॉल की छत पर कुछ युवक वाहनों से स्टंट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जोगीवाला टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि दो बाइक सवार जोर से एक्सीलेटर मारकर धुआं निकाल रहे थे और शोर मचा रहे थे। पुलिस को देख दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
पार्किंग के लिए दी गई थी छत
मॉल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि छत का उपयोग केवल पार्किंग के लिए दिया गया था। “इन ड्राइव मोटर” नामक समूह का आमा कैफ़े में लंच कार्यक्रम था, लेकिन इसी दौरान कुछ युवकों ने वाहन दौड़ाना और बर्नआउट करना शुरू कर दिया।
इस घटना में पुलिस ने आयोजक समूह के 10 व्यक्तियों के चालान किए हैं। साथ ही मॉल प्रबंधन के भी 5 चालान पुलिस एक्ट के तहत किए गए। वहीं शोरगुल और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मॉल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति के ऐसे कार्यक्रम आगे न किए जाएं।

