Heavy Rain Orange Alert Issues By IMD: राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदान तक लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के ज्यादा क्षेत्र में फिलहाल भारी बारिश से राहत मिली है। साथ ही मौसम विभाग के द्वारा दी की जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिन राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में 19 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तो वही बाकी क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश के तेज दौर होने की आशंका जताई है।

