Landslide In Uttarkashi Gangotri Highway: उत्तराखंड में लगातार मानसून अपना कहर दिखा रहा है। बीते दिनों उत्तरकाशी और चमोली में बादल फटने की घटना ने तबाही मचाई। सोमवार, 25 अगस्त को गंगोत्री हाइवे पर पहाड़ से अचानक पहाड़ी से मलबा और भरी पत्थर सड़क पर आ गिरे, गनीमत यह रही कि भूस्खलन के समय हाइवे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।
मार्ग खोलने में जुटा प्रशाशन
भूस्खलन की घटना नलुणा पर स्थित गंगोत्री हाइवे पर हुई, जिसके चलते गंगोत्री हाइवे पर आवाजाही बंद हो गया है। मार्ग को खोलने के लिए मौके पर प्रशासन के द्वारा कवायत की जा रही है, मार्ग खोलने के लिए प्रशासन के द्वारा बड़ी-बड़ी मशीन तैनात की गई है लेकिन खराब मौसम की वजह से हाईवे को खोलने में परेशानियां आ रही है।
मौसम विभाग के द्वारा देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज झालर जारी किया गया है तो वहीं अन्य राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

