Car Fell In Ditch In Uttarkashi 1 died: रुद्रप्रयाग के बाद उत्तरकाशी से हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोत्री हाईवे पर डबरानी और सोनगाड के बीच एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कार गंगनानी से हर्षिल की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान यशपाल उम्र 35 वर्ष निवासी त्यूणी के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान जयपाल सिंह के रूप में की गई है। घायल को आनन फानन में गंगनानी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपाल की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया।

