UKSSSC Paper Leak New Twist: उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते रविवार को परीक्षा के दौरान परीक्षा पेपर के लीक होने से आयोग के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आने वाले 8 महीना में आयोग के द्वारा 13 विभिन्न विभागों के लिए 1260 पदों की भर्ती होनी है जो कि अब बड़ी चुनौती मानी जा रही है।
पूरे प्रकरण पर जांच के दौरान बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। हरिद्वार के बहादुरपुर जट गांव स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज के जिस कक्ष से पेपर लीक होने की बात सामने आई है उसे कक्षा में जैमर नहीं लगाया गया था। जिस कक्ष में जैमर नहीं लगाए गए थे उसी कक्ष में आरोपित खालिद ने परीक्षा दी थी।
इसके अलावा कक्षों नंबर 17 और 18 में भी जैमर नहीं लगाए गए थे। जानकारी के अनुसार आदर्श बल सदन इंटर कॉलेज में 18 कक्षों में परीक्षा आयोजित कराई गई थी लेकिन जैमर केवल 15 कक्षों में ही लगाए गए थे। बड़ा सवाल यह है उठ रहा है कि खालिद के कक्ष में जैमर क्यों नहीं लगाया गया था।
ऋषिकेश के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जय बलूनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक मामले में परीक्षा केंद्र का पूरा स्टाफ ही जांच के दायरे में आया हैI कक्ष प्रभारी, बायोमेट्रिक स्टाफ और अन्य स्टाफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है खालिद और उसकी बहन साबिया के बीच की कड़ी कौन है इसकी भी जांच की जा रही है।
