अब दिल्ली का सफर हुआ छोटा, महज ढाई घंटे में देहरादून से पहुंच सकेंगे दिल्ली, एलिबेटेड रोड का 80 प्रतिशत काम हुआ पूरा | Delhi–Dehradun Expressway

Delhi–Dehradun Expressway का निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पूरा जोर लगा रही है। परियोजना पूरी होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर केवल ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस परियोजना का अंतिम छोर यानी देहरादून क्षेत्र में 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

देहरादून क्षेत्र की 12 किलोमीटर में से 9 किलोमीटर की लंबाई में एलिवेटेड रोड तैयार है, बचा हुआ भाग आगामी वर्ष 2024 के मार्च महीने तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। परियोजना के शुरू होते ही देहरादून और दिल्ली की दूरी 235 किलोमीटर से घट कर 213 किलोमीटर रह जायेगी। Delhi–Dehradun Expressway के सबसे बड़े आकर्षण में शामिल सहारनपुर के गनेशपुर क्षेत्र से देहरादून की सीमा तक लगभग 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड को लेकर देहराडू स्थित NHAI का परियोजना निदेशक कार्यालय हरकत में नजर आ रहा है।

Delhi–Dehradun Expressway एलिवेटेड रोड का काम पहुंचा अंतिम चरण में

परियोजना निदेशक कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एलिवेटेड रोड का काम अंतिम चरण में है। सभी पिलर तैयार किए जा चुके है और 9 किलोमीटर रोड के भाग पर पिलर के ऊपर स्लैब डालने शुरू कर दिया है। जंगल क्षेत्र में एलिवेटेड रोड की सुंदरता देखते ही बनेगी। आपको बता दे की एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद सभी वाहन एलिवेटेड रोड से गुजरेंगे और नीचे का भाग वन्यजीवों के लिए इस्तेमाल के लिए काम आयेगा।

Delhi–Dehradun Expressway को धरातल पर उतरना में लगभग 11,970 करोड़ का खर्च होगा। NHAI के अधिकारी ने बताया की इस परियोजना का निर्माण 213 किलोमीटर पर कुल 11 पैकेज काम कर रहे है। इस परियोजना का कार्य प्राधिकरण के अलग–अलग परियोजना कार्यालय देख रहे है। परियोजना का कार्य मार्च 2024 से नवंबर 2024 के बीच पूरा होगा।

ये भी पढ़े:  Suicide Case: 5 जून को बैंक कर्मचारी ने दफ्तर में ही खाया जहर, बैंक प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज

यह भी पढ़े

उत्तराखंड के कैडर होंगे केंद्र सरकार के नए निदेशक, जाने किन पदों पर होंगे नियुक्त |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.