UKSSSC को मिली 13 परीक्षाएं वापस, लंबे समय से मांग के चलते लिया फैसला | UKSSSC will conduct Transferred 13 Exams

उत्तराखंड में पिछले साल हुए भर्ती घपलों के बाद अब यूकेपीएससी (UKPSC) की हस्तांतरित की गई 13 परीक्षाएं अब यूकेएसएसएससी (UKSSSC) कराएगा। 3 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी मंजूरी दी।

राज्य सरकार ने पिछले साल सितंबर में यूकेएसएसएससी की पांच परीक्षाएं घपलों के चलते रद्द कर दी थी। जबकि 18 परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) को ट्रांसफर की थी। लोक सेवा आयोग में भी भर्ती घपले सामने आने के बाद इन परीक्षाओं का कैलेंडर गड़बड़ा गया था।

यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी को ट्रांसफर की गई सभी परीक्षाओं को सरकार से वापस करने की मांग कर रहा था। आपको बता दें कि UKSSSC आयोग पटवारी, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, जेल बंदी रक्षक की भर्ती प्रक्रिया ही पूरी कर पाया था। सरकार ने UKSSSC से ऐसी परीक्षाएं ट्रांसफर करने की बात कही है जिनकी भर्ती की विज्ञप्ति अभी जारी भी नहीं हुई है।

परीक्षाएं ट्रांसफर करने को लेकर हुई बैठक में तीन परीक्षाएं वापस यूकेएसएसएससी को देने पर सहमति नहीं बन पाई है। इनमें ऊर्जा निगम के जेई, पुलिस उप निरीक्षक और व्यवस्थाधिकारी के पद शामिल है।

यह परीक्षाएं कराएगा यूकेएसएसएससी | UKSSSC

पर्यावरण पर्यवेक्षक और प्रयोगशाला सहायक भर्ती, मानचित्रकार और अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि पशुपालन और उद्यान स्नातक, सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक, वैयक्तिक सहायक, स्केलर आदि।

यह भी पढ़े |

डी-मार्ट के आरके दमानी ने 1.44% अधिग्रहण के साथ वीएसटी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी बढ़ाई, शेयर की कीमतें ऊपरी सर्किट पर बढ़ीं

ये भी पढ़े:  Budget Proposal In Gairsain: सदन में पेश हुआ 5103 करोड़ का बजट, जानें बजट की महत्वपूर्ण बातें
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.