उत्तराखंड में पिछले साल हुए भर्ती घपलों के बाद अब यूकेपीएससी (UKPSC) की हस्तांतरित की गई 13 परीक्षाएं अब यूकेएसएसएससी (UKSSSC) कराएगा। 3 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी मंजूरी दी।
राज्य सरकार ने पिछले साल सितंबर में यूकेएसएसएससी की पांच परीक्षाएं घपलों के चलते रद्द कर दी थी। जबकि 18 परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) को ट्रांसफर की थी। लोक सेवा आयोग में भी भर्ती घपले सामने आने के बाद इन परीक्षाओं का कैलेंडर गड़बड़ा गया था।
यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी को ट्रांसफर की गई सभी परीक्षाओं को सरकार से वापस करने की मांग कर रहा था। आपको बता दें कि UKSSSC आयोग पटवारी, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, जेल बंदी रक्षक की भर्ती प्रक्रिया ही पूरी कर पाया था। सरकार ने UKSSSC से ऐसी परीक्षाएं ट्रांसफर करने की बात कही है जिनकी भर्ती की विज्ञप्ति अभी जारी भी नहीं हुई है।
परीक्षाएं ट्रांसफर करने को लेकर हुई बैठक में तीन परीक्षाएं वापस यूकेएसएसएससी को देने पर सहमति नहीं बन पाई है। इनमें ऊर्जा निगम के जेई, पुलिस उप निरीक्षक और व्यवस्थाधिकारी के पद शामिल है।
यह परीक्षाएं कराएगा यूकेएसएसएससी | UKSSSC
पर्यावरण पर्यवेक्षक और प्रयोगशाला सहायक भर्ती, मानचित्रकार और अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि पशुपालन और उद्यान स्नातक, सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक, वैयक्तिक सहायक, स्केलर आदि।