देहरादून एसएसपी पर जानलेवा हमला, आरोपी पर एसपी ट्रैफिक करेंगे जांच। Head Constable Attack SSP Dehradun

शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन (Head Constable Attack SSP Dehradun) में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह पर परेड के दौरान परेड के बिगुलर में बिगुल से हमला कर दिया। बिगुलर के द्वारा किए गए हमले में एसएसपी बाल–बाल बच्चे। आरोपी बिगुलर ने परेड के दौरान पुलिस लाइन के इंचार्ज से अभद्रता की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जहां उस पर एसपी ट्रैफिक जांच करेंगे।

परेड वादन खत्म करने की अनुमति न मिलने से बड़का बिगुलर | Head Constable Attack SSP Dehradun

5 जनवरी शुक्रवार को सुबह साप्ताहिक परेड के दौरान 7 बजे 13 टोरिया फाइनल होने के बाद 7:30 बजे एसएसपी अजय सिंह परेड पर पहुंचे और परेड मार्च का आदेश दिया। आपको बता दें की परेड में पहले वादन की अवधि 40 मिनट की होती है। पहले वादन की समय अवधि से 4 मिनट पहले ही पुलिस लाइन के बिगुलर जितेंद्र कुमार (हेड कांस्टेबल) ने एसएसपी के पास जाकर वादन खत्म करने की अनुमति मांगी। वहां इस दौरान इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पंत भी मौजूद थे।

बिगुल से एसएसपी पर किया हमला | Head Constable Attack SSP Dehradun

एसएसपी अजय सिंह के द्वारा परेड वादन को जल्द खत्म करने की अनुमति न मिलने से बड़के हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने बिगुल से एसएसपी पर हमला कर दिया। बिगुल के हमले से एसएसपी किसी तरह बचे । हेड कांस्टेबल पर आरोप है कि वादन जल्द खत्म करने की अनुमति न मिलने से भड़के बिगुलर ने वहां पर मौजूद इंस्पेक्टर पंत से गाली–गलौज शुरू कर दी। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर इंस्पेक्टर पर झपटा, जिसके बाद एसएसपी ने जितेंद्र को रोकते हुए सख्त लहजे में परेड मैदान से तुरंत बाहर जाने को कहा।

इसके बाद बिगुलर ने बिगुल से एसएसपी पर जानलेवा हमला किया। बिगुलर के द्वारा किए गए हमले से एसएसपी बाल–बाल बच्चे। इसके बाद अफरा–तफरी में अफसर आरोपी को क्वार्टर गार्ड की ओर ले गए। इंस्पेक्टर पंत ने यह केस नेहरू कॉलोनी थाने में कराया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी ट्रैफिक करेंगे जांच | Head Constable Attack SSP Dehradun

इस पूरी वारदात के बाद आरोपी को उसके पद से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने आरोपी को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बिठाई है। आपको बता दे कि इस पूरे प्रकरण की जांच एसपी ट्रैफिक कर रहे हैं।

यह भी पढ़े |

गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने, वैश्विक अमीरों की सूची में संयुक्त रूप से आगे बढ़े

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.