कोरोना के साथ इन्फ्लूएंजा (Influenza Virus) भी अपने पैर पसारता जा रहा है। ताजी मामलों के अनुसार देहरादून में एक ढाई साल की बच्ची एच 1 पॉजिटिव आई है। आपको बता दे की h1 स्वाइन फ्लू को प्रेजेंट करते हैं। इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव आई बच्ची को दून अस्पताल में भर्ती कर,आइसोलेट किया गया है। जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी की गई है। आपको बता दें कि जिले में अभी तक कोविड़ के 47 जांच किए गए हैं। गनीमत की बात यह है कि सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बच्ची के इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव आने की जानकारी देते हुए जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉक्टर की रावत ने बताया कि दून अस्पताल में ढाई साल के बच्ची इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव (Influenza Virus ) होने के कारण भर्ती है। डॉक्टरों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सच्ची एच 1 एन 1 भी पॉजिटिव है।आपको बता दे की इस मौसम में बच्ची के साथ ही बुजुर्गों को भी इनफ्लुएंजा ए एच 1 एन 1 और एच 3 एन 2 पॉजिटिव होने का खतरा है।
इन्फ्लूएंजा के कारण होता है घातक निमोनिया | Influenza Virus Positive Child Admiited in Doon Hospital
दून अस्पताल के बाल रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर मेजर डॉक्टर गौरव मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्फ्लूएंजा के सभी टाइप स्वाइन फ्लू को रिप्रेजेंट करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल बच्चों को सर्दी और जुकाम इनफ्लुएंजा ए और बी के कारण ही होता है। यह घातक नहीं होता। इसके अलावा इनफ्लुएंजा के सब टाइप की जांच में बच्चे बहुत ही कम पॉजिटिव आते हैं। इन्फ्लूएंजा के सब टाइप मरीजों के फेफड़ों पर असर डालते हैं, जिससे उनको घटक निमोनिया होने का खतरा बना रहता है।
क्या है इन्फ्लूएंजा के लक्षण | Influenza Virus Positive Child Admiited in Doon Hospital
1.शरीर में दर्द होना
2. बुखार
3. बुखार के साथ ठंड लगना
4. सर्दी होना
यह भी पढ़े |
विश्व युद्ध अनाथ दिवस 20शीर्ष 10 उद्धरण उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक आशा और सुरक्षा