अयोध्या जाने वालों के लिए खुशखबरी, कम किराए में देहरादून से डायरेक्ट पहुंचेंगे अयोध्या, आज से सेवा शुरू | Doon-Ayodhya Direct Bus Service

राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह (Doon-Ayodhya Direct Bus Service) से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम ने अयोध्या के लिए देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद मंगलवार से देहरादून आईएसबीटी से अयोध्या के लिए लगातार बस सेवा का संचालन किया जाएगा। यह बस देहरादून से सुबह 11:30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 5:00 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी।

सुपर डीलक्स वोल्वो बस सेवा भी जल्द होगी शुरू | Doon-Ayodhya Direct Bus Service

अयोध्या से यह बस दोपहर 3:00 बजे चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 8:00 बजे देहरादून पहुंचाएगी। अभी साधारण बस सेवा शुरू की जा रही है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी की यात्रा की मांग के अनुसार सुपर डीलक्स वोल्वो बस सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री राम महोत्सव को लेकर उत्तराखंड वासियों की मांग पर 2 दिन पहले परिवहन सचिव को देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा (Doon-Ayodhya Direct Bus Service) शुरू करने के आदेश दिए थे। आपको बता दें कि हल्द्वानी से बस सेवा शुरू हो चुकी है अब मंगलवार से देहरादून से भी बस सेवा शुरू हो जाएगी।

1095 रूपए प्रति यात्री होगा किराया | Doon-Ayodhya Direct Bus Service

देहरादून से अयोध्या के लिए शुरू होने जा रही सीधी बस सेवा के किराए के बारे में जानकारी देते हुए परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि देहरादून से संचालित बस हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, अवध, बाराबंकी होकर अयोध्या पहुंचेगी। इस बस का देहरादून से अयोध्या तक का किराया 1095 प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। यह बस एक तरफ 754 किलोमीटर की दूरी तय करेगी तो वही यात्रियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए बस पर दो चालक नियुक्त किए गए हैं।

देहरादून पहुंचे इन्फ्लूएंजा के सब टाइप, ढाई साल की बची दून अस्पताल में हुई भर्ती |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.