उत्तराखंड में (Stone Pelting On Train) ट्रेनों पर बढ़ती जा रही पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की पुलिस मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसके दौरान कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने ट्रेनों पर पत्थर बाजी के हॉटस्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उन्होंने रेलवे स्टेशनों के पार्किंग क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।
नए कदम उठाने से पत्थरबाजी पर लगेगा अंकुश | Stone Pelting On Train
बैठक के दौरान रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डॉग स्क्वायड की व्यवस्था लागू करने के भी आदेश दिए गए। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का कहना है कि पत्थर बाजी के हॉटस्पॉट चिन्हित करने और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के बाद पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ जल्द कार्यवाही हो सकेगी।
112 हेल्पलाइन नंबर का किया जाएगा पचार–प्रसार | Stone Pelting On Train
इस दौरान एसपीजी आरपी अजय गणपति ने जीआरपी के कार्य क्षेत्र और इससे पहले हुई बैठक के एजेंट के अनुपालन के संबंध में प्रस्तुतीकरण दी। प्रशासन के एडीजी अमित शाह सिंह ने कहा कि इमरजेंसी राष्ट्रीय हेल्पलाइन 112 का ट्रेनों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। इसके अलावा पत्थरबाजी के हॉटस्पॉट चिन्हित कर, वहां पर गांव और मोहल्ले समितियां के साथ गोष्ठियों का आयोजन किया जाए ताकि लोगों को राष्ट्र संपत्ति के नुकसान से जुड़ी जानकारी देकर इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
बैठक में दिए गए यह निर्देश | Stone Pelting On Train
- रेलवे स्टेशन पार्किंग क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से कर किया जाए और सीसीटीवी कैमरा की फीड संबंधित जनपदों के कंट्रोल रूम में भेजी जाए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी टप्पेबाजी आदि घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मुकदमा तत्काल रूप से दर्ज किया जाए।
- ऋषिकेश करणप्रयाग रेलवे लाइन पर आफ से समन्वय स्थापित कर जीआरपी के नए थाने और चौकिया बनाने के लिए रेलवे से पत्राचार किया जाए।
- महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त सुरक्षा ऑडिट की संस्कृतियों का अनुपालन किया जाए।
- वन्यजीवों को रेल संचालन से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन विभाग और राजा जी टाइगर रिजर्व से समन्वय स्थापित किया जाए।
- लवे स्टेशनों, रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशन में बीडीएस और डॉग स्क्वॉड के साथ चेकिंग की जाए।
‘एक शाम राम के नाम’, उत्तराखंड में दिखेगा राम भक्ति का असर, धामी सरकार ने बनाया यह प्लान |