सोमवार (Rishikesh Vehicle Accident Update) शाम ऋषिकेश के चीला रेंज में नए वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में लापता हुई महिला वार्डन का शव आज मिल गया है। आपको बता दें कि आज गुरुवार सुबह नहर के पानी कम होने पर लापता महिला वार्डन का शव मिल गया है, दूसरी तरफ वहां कंपनी और चालक पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र अधिकारी राजेंद्र चंद्र जोशी की द्वारा दी गई तहरीर पर थाना लक्ष्मण झूला में आज प्रवेश कंपनी के प्रबंधक और चालक अश्वनी बीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तो वही वार्डन की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार सोमवार से सर्च ऑपरेशन चल रही थी।
पेट्रोलिंग के लिए मिला था वाहन । Rishikesh Vehicle Accident Update
सोमवार को जिस इलेक्ट्रिक इंटरसेप्टर से दुर्घटना हुई, वह राजाजी प्रशासन को पेट्रोलिंग और जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था। ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन्य वन क्षेत्र अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल और अश्विनी बीजू सवार थे। आपको बता दें कि वाहन को चीला से ऋषिकेश की ओर ले जाया जा रहा था।
तेज रफ्तार ने ली पांच लोगों की जान। Rishikesh Vehicle Accident Update
ट्रायल के दौरान हुए हादसे की वजह तेज रफ्तार और अचानक नियंत्रण खोकर पेड़ से टकराना बताया जा रहा है । आपको बता दें कि दुर्घटना में कुछ लोग छिटक कर खाई में जा गिरे थे, तो वही वाहन में सवार वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी नहर में जा गिरी थी। वाहन के पीछे चल रहे एक अन्य वहा पर सवार लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और पार्क प्रशासन को दी थी तभी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था।