उत्तराखंड में (JN 1 And Swine Flue Update) कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 का पहला मामला सामने आया है 4 जनवरी को आरटीसीपीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 72 वर्ष महिला के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोवीड के नए स्वरूप की पुष्टि की गई है हालांकि संक्रमित महिला स्वस्थ होने के बाद अब घर पहुंच गई है।
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 के पहले मरीज की हुई पुष्टि | JN 1 And Swine Flue Update In Dehradun
स्वास्थ्य विभाग में संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा था। जिसमें से 72 वर्ष महिला के सैंपल में कोविड के नए वेरिएंट जेएन 1 की पुष्टि की गई थी। महिला को किसी अन्य बीमारी के चलते 30 दिसंबर 2030 को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन महिला अपनी बहन के दामाद के संपर्क में आई थी जो अमेरिका से आया था। लेकिन दामाद कोरोना संक्रमित नहीं है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सी एस रावत ने कोरोना संक्रमित महिला के सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में जैन वन वेरिएंट मिलने की पुष्टि की है। दून अस्पताल समेत निजी अस्पतालों (JN 1 And Swine Flue Update) में स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं। स्वाइन फ्लू के कारण एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब इनफ्लुएंजा ए के पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है।
17 दिसंबर से सामने आए स्वाइन फ्लू के 5 मामले | JN 1 And Swine Flue Update In Dehradun
निजी अस्पताल श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 17 दिसंबर से 9 जनवरी तक स्वाइन फ्लू के पांच मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें एक मरीज की मौत भी हो चुकी है तो वहीं कैलाश अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज भर्ती हैं।देहरादून के निजी अस्पतालों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है। आपको बता दें कि 1 जनवरी से अब तक कुल 11 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें स्वाइन फ्लू के साथ ही इन्फ्लूएंजा ए मरीज भी पॉजिटिव आए हैं।
3 दिन बाद मिला लापता महिला वार्डन का शव, चीला रेंज के हादसे में हुई थी लापता |