22 जनवरी को होगा Dry Day, पूरे राज्य में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश | Dry Day On 22 January In Uttarakhand

22 जनवरी (Dry Day On 22 January) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में धामी सरकार ने अहम फैसला लिया है राज्य सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेशभर में शराब की दुकान बंद करने का फैसला लिया है जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अधिकारियों को इस दिन ड्राई डे घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

22 जनवरी को राज्य सचिवालय में जिलाधिकारी से वर्चुअल बैठक करते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रमुख मंदिरों घाटों प्रतिष्ठानों शहरों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं होने चाहिए इनमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, सामाजिक संगठनों और आम जनता के सहभागी से दीपोत्सव, रामचरितमानस पाठ, भजन, कीर्तन, प्रसाद वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएं।

जनता की भागीदारी से गरीबों तक प्रसाद वितरण की व्यवस्था किए जाने के भी सीएम धामी ने निर्देश के साथ ही उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी प्रमुख मंदिरों, गुरुद्वारों में भी प्रसाद बांटा जाए। प्रसाद के रूप में उत्तराखंड के मिलेट्स को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाए। सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए भी जनता को प्रेरित करने के निर्देश दिए। भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं, इस शुभ अवसर पर अयोध्या में रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। पूरे प्रदेश में इस अवसर को दिवाली के रूप में मनाया जाएगा।

8 दिनों तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेस्ट जिला होगा सम्मानित। Dry Day On 22 January

राज्य में 14 जनवरी से 22 जनवरी (Dry Day On 22 January) तक सभी जिलों में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रमुख घाटों पर आरती, राम भजन, कलश यात्रा, वॉल पेंटिंग, कार्यक्रमों में लाइटिंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले को सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी विभाग भी अपने स्तर से इस उपलक्ष में कार्यक्रम करें। वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, कुष्ठाश्रम, अनाथालयों, अस्पतालों में भी संस्कृति उत्सव के कार्यक्रम किए जाएं।

3 दिन बाद मिला लापता महिला वार्डन का शव, चीला रेंज के हादसे में हुई थी लापता |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.