AI Mission in Uttarakhand: सीएम धामी द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा, AI को मिलेगा राज्य में बढ़ावा

मुख्यमंत्री धामी द्वारा एआई पर आधारित सेमिनार में एआई मिशन को सफल (AI Mission in Uttarakhand) बनाने के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की गई है।

सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा (AI Mission in Uttarakhand)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा को नई ऊंचाई पर ले जाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री आवास में कल एआई पर आधारित सेमिनार में मुख्यमंत्री धामी द्वारा एआई मिशन को सफल बनाने के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा कहा गया कि एआई के सहयोग से राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। आपको बता दे एआई टेक्नोलॉजी के द्वारा इकोलॉजी, इकोनामी, टेक्नोलॉजी, अकाउंटेबिलिटी और सतत विकास में काफी विकास होने जा रहा है।

साइंस टेक्नोलॉजी और एआई का तैयार रोड मैप (AI Mission in Uttarakhand)

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का साइंस टेक्नोलॉजी और एआई पर खास ध्यान है। जिसके चलते उत्तराखंड में साइंस टेक्नोलॉजी और एआई का रोड मैप तैयार किया गया है। राज्य में आपदा और क्लाइमेट चेंज को समझने में एआई की मदद से कार्य किया जा सकता है। साथ ही कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और कई अन्य क्षेत्र में भी आई के उपयोग से सफलता की संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा। AI Mission in Uttarakhand

यह भी पढ़ें

गढ़वाली फिल्म ‘रिखुली’ हुई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट, पुरानी मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित….

ये भी पढ़े:  Kedarnath Heli Seva: केदारनाथ में हेलीपैड से 100 मीटर की दूरी पर की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा होने से टला
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.