International Film Festival: गढ़वाली फिल्म ‘रिखुली’ हुई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट, पुरानी मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित….

गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के (International Film Festival) लिए नॉमिनेट की गई है। इस साल स्वीडन और फ्रांस में पहले भी मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड।

अंधविश्वास पर आधारित है ‘रिखुली’ (International Film Festival)

उत्तराखंड की गढ़वाली फिल्म ‘रिखुली’ अब अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट की गई है। फिल्म के कलाकारों और फिल्म को सभी लोगों ने काफी सराहा है। इस गढ़वाली फिल्म में पुरानी मान्यताओं और परंपराओं को बड़े परदे पर दिखाया गया है। रिखुली की कहानी अंधविश्वास पर आधारित है। यह फिल्म लोगों और समाज में अंधविश्वास को दूर करने के लिए संदेश देती है।


आपको बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई कलाकारों ने फिल्म देखकर उसकी खूब तारीफ की है। इस फिल्म की शूटिंग चमोली जिले के कई क्षेत्रों में की गई है। इस गढ़वाली फिल्म को लिखा और डायरेक्ट अभिनेता जगत किशोर गैरोला द्वारा किया गया है जो की 90 मिनट में बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी।

दक्षिण कोरिया में भी दिखाई जाएगी ‘रिखुली’ (International Film Festival)

गढ़वाली फिल्म रिखुली को मई में स्वीडन में अंतरराष्ट्रीय फिल्म से सम्मानित किया गया था, जिसके बाद जुलाई में दोबारा फ्रांस में भी इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड दिया गया। अब यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए भी नॉमिनेट की गई है जो कि पूरे गढ़वाल के लिए एक सम्मान की बात है।
इस फिल्म में समाज की विविधताओं को अच्छी तरह से दर्शाने पर इसे कई देशों में भी दिखाया जाएगा। इनमें से एक देश दक्षिण कोरिया भी होगा। International Film Festival

यह भी पढ़ें

सेना द्वारा संभाला गया मोर्चा, अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू, हेलिकॉप्टर से……….

Leave a Comment