Alert In Dehradun And Kotdwar : हल्द्वानी के दंगो का असर दून में, कोटद्वार के साथ देहरादून भी अलर्ट की जड़ में |

हल्द्वानी (Alert In Dehradun ) में गुरुवार शाम को हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद कोटद्वार में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। कोटद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। हल्द्वानी की तरह ही कोटद्वार में भी माहौल खराब ना हो इस पर भी पूरी निगाह रखी जा रही है। पौड़ी जिले के तमाम पुलिस स्टेशनों और थानों से फोर्स को कोटद्वार बुला लिया गया है।

हल्द्वानी हिंसा के बाद हाईअलर्ट पर देहरादून पुलिस | Alert In Dehradun

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कार्यालय में नियुक्त सभी पुलिस बल को भी हाई एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी पोल्स बाल को लाठी-डंडो और हेलमट के साथ 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। Alert In Dehradun

हल्द्वानी में गुरुवार शाम हुई हिंसा के बाद एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सवेंदनशील स्थानो पर सुरक्षा के लिहाज से प्रबंध और सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दे की हल्द्वानी में हुए दंगे के बाद उन्होंने खुद देर रात देहरादून के l संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया। Alert In Dehradun

यह भी पढ़े |

अतिक्रमण अभियान के तहत बड़ी हिंसा में गई 4 लोगो की जान, उपद्रवियों से होगी सरकारी नुकसान की वसूली |

ये भी पढ़े:  Hidden Camera Case: देहरादून पुलिस द्वारा आरोपी को किया गया गिरफ्तार, महिला वॉशरूम में पाया गया था 1 कैमरा........
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.