आज 1 बजे तक ही खुले रहेंगे दून अस्पताल की सेवाएं, बंद रहेंगे अस्पतालों की OPD | All Dehradun OPD closed on 22 January

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Dehradun OPD) समारोह को ध्यान में रखते हुए इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्रशासनिक संगठनों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है तो वही अब प्रदेश सरकारों से भी खबर आ रही है प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दोनों अस्पताल में 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक ही ओपीडी खुली रहेगी तो वही प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने सभी सरकार सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है।

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ अध्यक्ष मनोज वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि काफी विचार विमर्श के बाद ही है निर्णय लिया गया है की राम प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन 2:30 बजे के बाद ओपीडी चलाना संभव नहीं है, इसलिए आज 22 जनवरी को सभी गवर्नमेंट अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इमरजेंसी और पोस्टमार्टम सुविधाएं सुचारू रूप से चालू रहेगी। उन्होंने संघ से जुड़े सभी चिकित्सकों से अपील की है कि आज सभी चिकित्सक बाकी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की तरह ही प्राण प्रतिशत समझ में अपना सहयोग दें।

दून अस्पताल में 1 बजे तक चालू रहेगा OPD | Dehradun OPD

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया गया है इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष की तरफ से 1:00 बजे तक ओपीडी चलाने के निर्देश दिए गए हैं अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ धनंजय डोभाल ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज होने की कारण अस्पताल में आम जनमानस के हितों को देखते हुए 22 जनवरी को सभी ओपीडी और ओटी सुविधा 1:00 तक चालू रहेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेंगी।

राम भक्ति में डूबी धर्मनगरी, जाने कहां–कहां होगा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन | Ram Pran Prathistha Processions In Dehradun

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.