6 दिनों के लिए बंद रहेंगे अल्मोड़ा के यह राजमार्ग, कुमाऊं जाने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

Almora Highway Closed Till 28 Oct.: कुमाऊं क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109, जो कि कुमाऊं के महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है, 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा। इस निर्णय का कारण है हाईवे पर लगातार बोल्डर और मलबा गिरने का खतरा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित किया जा रहा है।

6 दिनों के लिए बंद रहेंगे अल्मोड़ा के यह राजमार्ग

विशेष रूप से, क्वारब पुल के पास लगभग 200 मीटर लंबाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन चुका है, जहां से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएँ हो रही हैं। इस क्षेत्र में सड़क की संरचना भी कमजोर हो चुकी है; 30 मीटर लंबाई में सड़क धंस रही है और यह किसी भी समय नीचे की ओर खिसक सकती है। इसके अलावा, इस मार्ग की चौड़ाई मात्र 3 मीटर रह गई है, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नहीं रह गया है। रात के समय जेसीबी द्वारा भी मरम्मत कार्य कर पाना संभव नहीं है।

इस खतरे के मद्देनज़र, लोक निर्माण विभाग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत आवश्यक कदम उठाते हुए रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक इस हाईवे पर वाहनों के संचालन को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़े |

प्रदेश में 4 PCS अधिकारियों के हुए तबादले, जाने किस अधिकारी को कहा मिली तैनाती

ये भी पढ़े:  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ संपन्न, पीएम मोदी ने 4 लोगो के साथ की गर्भगृह में पूजा | Ayodhya Ram Mandir Samaroh Update
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.