ALS Ambulance In Chardham Yatra : पहली बार ALS एंबुलेंस बचाएगी यात्रियों की जान, स्वास्थ्य विभाग जल्द केदारनाथ में करेगा संचालित, रोटेशन के आधार पर 16–16 डॉक्टर होंगे तैनात

चार धाम (ALS Ambulance In Chardham Yatra) यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई पहल की जा रही है जल्द ही किरदार नाथ यात्रा में स्वास्थ्य विभाग एएलएस एंबुलेंस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) का संचालन शुरू किया जाएगा। इस एंबुलेंस के संचालन से गंभीर बीमार और घायल का कम से कम समय में सही इलाज कर, बीमार और घायलों की जान बचाई जाएगी। यह पहला मौका है जब यात्रा में एएलएस का संचालन शुरू किया जा रहा है।

आपको बता दें कि चार धाम यात्रा के दौरान समुद्र तट से 11750 फीट ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में मौसम पल-पल बदलता है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही यहां ऑक्सीजन लेवल भी कम होने से कई यात्रियों को सांस लेने में परेशानी और सीने में दर्द की शिकायत होती है। ऐसे यात्रियों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज मुहैया कराई जाने के लिए इस बार एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का संचालन शुरू किया जाएगा।

पहली बार ALS एंबुलेंस बचाएगी यात्रियों की जान | ALS Ambulance In Chardham Yatra

केदारनाथ और पैदल मार्ग पर अगर किसी यात्री या यात्री ड्यूटी पर तैनात कर्मी की तबीयत खराब होती है तो उसे तत्काल रूप से एयरलिफ्ट कर सोनप्रयाग या फाटा हेलीपैड भेजा जाएगा जहां हाईवे पर एएलएस में उसका इलाज किया जाएगा। इस एंबुलेंस की मदद से मरीज को नजदीकी अस्पताल या हायर सेंटर पहुंचाने में आसानी होगी।

केदारनाथ धाम में एडवांस लाइफ सपोर्ट्स एंबुलेंस के संचालन की जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा में इस बार एएलएस एंबुलेंस संचालित की जाएगी जल्दी ही यह एंबुलेंस हमें मुहैया हो जाएगी। इस एंबुलेंस के मिलने से कोई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकेगी, साथ ही चार धाम यात्रा में हर यात्री के सेहत का ध्यान रखने के उद्देश्य से बेहतर से बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:  Firing At Dobhal Chauk : 3 युवकों पर गोलीबारी, 1 की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, पैसों के लेन–देन का है मामला

क्या होती है एएलएस एंबुलेंस | ALS Ambulance In Chardham Yatra

जीवन रक्षक उपकरणों से लैस इस एम्बुलेंस की मदद से मरीजों की जान बचाई जाती है। इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर के साथ ही जरूरी दवाएं होती हैं। साथ ही प्रशिक्षित मेडिकल टैक्नीशियन तैनात होता है। एएलएस में सबसे अधिक स्टोक से जुड़े मामलों के मरीजों का इलाज किया जाता है।

डीफ्रीजर मोर्चरी वैन की होगी सुविधा | ALS Ambulance In Chardham Yatra

केदारनाथ यात्रा में इस बार स्वास्थ्य विभाग को डीफ्रीजर मोर्चरी वैन की सुविधा भी मिलेगी। इस वैन से शवों को ले जाने में मदद मिलेगी। ऐसे में बर्फ की जरूरत नहीं होगी।

16-16 चिकित्सकों की होगी तैनाती | ALS Ambulance In Chardham Yatra

केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य विभाग रोटेशन के आधार पर 16-16 चिकित्सकों की तैनाती करेगा। इस बार, केदारनाथ में फिजीशियन और सोनप्रयाग में आर्थोपैडिक विशेषज्ञ तैनात किया जाएगा। इसके अलावा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 14 मेडिकल रिलीफ पोस्ट भी संचालित की जाएंगी, जिसमें यात्रियों के प्राथमिक उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही ऑक्सीजन की सुविधा प्राथमिकता से मुहैया कराई जाएगी।

इन अस्पतालों में होगी जांच व इलाज | ALS Ambulance In Chardham Yatra

केदारनाथ यात्रा के लिए केदारनाथ में स्वास्थ्य विभाग विवेकानंद ट्रस्ट के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। वहीं सोनप्रयाग में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाएगा। यहां पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात रहेगा। यहीं पर यात्रियों की जांच कर उन्हें आगे भेजा जाएगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, सीएचसी अगस्त्यमुनि, एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा में भी यात्रियों के इलाज की प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। शवों के पोस्टमार्टम की सभी कार्रवाई जिला चिकित्सालय में होंगी। ALS Ambulance In Chardham Yatra

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Police: पहाड़ी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, 25,000 रूपये का रखा था इनाम

यह भी पढ़े |

अब ड्राइवर- कंडक्टर दोनों का होगा नेत्र परीक्षण, सड़क हादसों को देखते हुए लिया गया फैसला

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.