Anand Bardhan Becomes New CS: उत्तराखंड की वरिष्ठ आईएएस अफसर आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड में नया पद मिल गया है। अब आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं देंगे। इससे पहले राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव की भूमिका निभा रही थी।
आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव के रूप में चुने जाने को लेकर प्रशासन के द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार 1 अप्रैल को आनंद बर्द्धन नया पद ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि आनंद बर्द्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं जो कि उत्तराखंड नौकरशाही में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव के रूप में चुने जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है। मुख्य सचिव के रूप में चुने जाने के बाद आनंद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करने के लिए शासकीय आवास पर पहुंचे। आनंद से भेंट करने की जानकारी देते हुए सीएम धामी ने पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा “शासकीय आवास पर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भेट की। 1 अप्रैल 2025 से IAS आनंद अपना नवीन पदभार ग्रहण करेंगे, इस अवसर पर उन्हें उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।”