Anil Baluni : देश के पहले एसडीएस को समर्पित म्यूजियम का हुआ शिलान्यास, लोकसभा चुनाव से पहले पौड़ी को मिली बड़ी सौगात, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

लोकसभा (Anil Baluni) चुनाव से पहले उत्तराखंड के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास किया। तरमंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि यह तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम देश के पहले सीडीएस जनरल बीपिन रावत को समर्पित है।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शीलान्यास करते हुए कहा की पौड़ी में जल्द ही तारामंडल और पार्वती संग्रहालय बन कर तैयार किया जाएगा। जो की दुनिया के खगोल प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा। इन दोनों प्रतिष्ठानों के बनने से पौड़ी नगर के पर्यटन में भी भारी बढ़ोतरी होगी। Anil Baluni

प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी | Anil Baluni

केंद्र की ओर से उत्तराखंड के लिए टिकट मिलने पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ मुझे प्रत्याशी घोषित किया है। उसे विश्वास के साथ जनता के बीच आया हूं, छोटे से गांव के युवक को राज्यसभा भेज कर लोकसभा का टिकट दिया। यह मेरे लिए गौरव की बात है, साथ ही बलूनी ने कहा कि गढ़वाल में प्रचंड बहुमत से फिर एक बार भाजपा सरकार आएगी। Anil Baluni

यह भी पढ़े |

देहरादून में चीन के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, हाथों में तकती लेकर विरोध के साथ जमकर हुई नारेबाजी

Leave a Comment