3 दिन के अंदर 2 निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम की जारी कार्यवाही

Another Inspector Arrest In Pauri: पौड़ी से लगातार 3 दिन में दो निरीक्षकों के रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार होने की घटना सामने आई है, जिसको लेकर विजिलेंस की टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे की विजिलेंस की टीम के द्वारा कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को बीते रविवार 6 अक्टूबर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की रफ्तार किया गया है, इसको लेकर सतर्कता टीम ने शक्ति नगर में स्थित आबकारी निरीक्षक के आवास में कार्यवाही की।

3 दिन के अंदर 2 निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

विजिलेंस की टीम को मिली शिकायत के अनुसार आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने शराब दुकान की निकासी पास नहीं किए जाने का डर दिखाकर रिश्वत मांगी थी। सतर्कता विभाग ने मौके पर पहुंचकर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि रिश्वत लेते गिरफ्तार जयवीर सिंह को सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने उनके आवास की तलाशी लेकर और उनकी चाल और अचल संपत्ति की जांच शुरू करती है।

विजिलेंस की टीम की जारी कार्यवाही

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए आरोपी से विजिलेंस की टीम के द्वारा पूछताछ की जा रही है। सतर्कता विभाग के निदेशक डॉ बी मुरुगेशन ने इस सफल ट्रिप ऑपरेशन के लिए टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है आपको बता दें कि विजिलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही से भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार मुहिम जारी है ताकि कोई भी सरकारी अफसर या कर्मचारी में रिश्वत लेते समय विजिलेंस की टीम का डर बना रहे।

यह भी पढ़ें |

पौड़ी में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक, विजिलेंस की टीम ने शुरू की जांच

रिश्वतखोरी पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ 1 सब इंस्पेक्टर

Leave a Comment