Another Madarsa Seized By Dhami government: धामी सरकार के द्वारा अवैध मदरसों पर लगातार कार्यवाही जारी हैI इसी क्रम में कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में अवैध मदरसे को सीज कर दिया गया है। मंगलवार 18 मार्च को जिला प्रशासन के द्वारा कोटद्वार स्थित ग्रास्टनगंज मदरसे का निरीक्षण किया गया।
आपको बता दे की इन दोनों पूरे राज्य में धामी सरकार के द्वारा अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत जिला प्रशासन के द्वारा यह निरीक्षण की कार्यवाही की गई थी। जांच के दौरान यह मदरसा अवैध पाया गया जिसके बाद प्रशासन की टीम में मदरसे को सीज कर दिया।
ग्रास्टनगंज मदरसे को सीज करने की जानकारी देते हुए एसडीएम मोहनलाल सैनी ने बताया कि अलग-अलग विभागों की टीम के साथ कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में स्थित मदरसे का निरीक्षण करने टीम पहुंची तो जांच के दौरान वह अवैध पाया गया जिसके बाद टीम ने मौके पर ही मदरसे को सीज कर दिया।