Arbaz Khan Shoot For Film In Dehradun: उत्तराखंड में बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान अपनी फीचर फिल्म “बिहू अटैक” की शूटिंग के लिए आए थे। बिहू अटैक की शूटिंग देहरादून स्टेट सिद्धू वाला में की गई। आपको बता दें कि अरबाज इस फिल्म में एक आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहू अटैक असम की लोकप्रिय त्यौहार बिहू पर आधारित हैI फिल्म के निर्माता देव मिनारिया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहू अटैक एक ऐसी घटना पर आधारित है जो बिहू के दौरान घटित होती है। फिल्म का नाम बिहू अटैक क्यों रखा गया है इसे जानने के लिए दर्शकों को फिल्म देखनी पड़ेगी।
आपको बता दें कि अरबाज खान शूटिंग करके मुंबई वापस लौट चुके हैं बीते बुधवार देहरादून में फिल्म की शूटिंग की थी। उत्तराखंड में शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए अरबाज खान ने कहा कि “भारत के इस क्षेत्र में शूटिंग करना बेहद सुखद रहाI यहां के लोगों का सहयोग मिला और भीड़ की समस्या भी नहीं हुईI साथ ही उन्होंने फिल्म के रशेज की भी सराहना की।”