राज्य के (Astha Special Train ) राम भक्तों को रामलाल के दर्शन कराने के लिए आज हरिद्वार से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। सीएम धामी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करीब 1500 राम भक्तों को अयोध्या के लिए रवाना किया। राम भक्तों ने हरिद्वार से ट्रेन निकलने से पहले जय श्री राम के जयकारे लगाए। अयोध्या के लिए रवाना हो रही Astha Special Train को हरी झंडी दिखाते समय से सीएम धामी ने कहा कि ट्रेन अयोध्या के लिए जा रही है। इसके संचालन से सभी राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा, इसलिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति राज्य की जनता आभारी रहेगी।
25 जनवरी को होनी थी रवाना | Astha Special Train
अयोध्या के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन को 25 जनवरी को रवाना होना था। भक्तों की सीट बुक हो चुकी थी, लेकिन अयोध्या में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेन को रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते ट्रेन को आज रवाना किया गया।
30 जनवरी को पहुंचेंगे भक्त | Astha Special Train
आज रवाना हुई अयोध्या स्पेशल ट्रेन सभी राम भक्तों को 30 की सुबह को 10 बजे अयोध्या पहुंचाएगी। 30 और 31 जनवरी को अयोध्या में दर्शन करने के बाद सभी भक्त 31 की शाम को 5 बजे हरिद्वार के लिए वापस रवाना होंगे।