Badrinath Dham Kapat Closing Date: आगामी विजयदशमी को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि तय की जाएगी। आपको बता दे हर वर्ष दशहरे के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी के द्वारा घोषित की जाती है।
2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन बद्रीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें धर्म अधिकारी और वेदपाठी पंचांग गणना के बाद धाम के कपाट बंद करने की तिथि तय करेंगे।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गॉड के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार विजयदशमी के दिन कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंज पूजाओं का कार्यक्रम, उद्धव और कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान का मुहूर्त और कार्यक्रम भी तय किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि आगामी वर्ष 2026 में होने वाली यात्रा के लिए भंडार सेवा हेतु पगड़ी भी भेंट की जाएगी।
