Badrinath Highway Halt Due To Snowfall: उत्तराखंड में 20 फरवरी को पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ही बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक ज्यादा महसूस होने लगी है। बर्फबारी के कारण पहाड़ों में रास्ते अभी भी बंद है। तीसरे दिन भी गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है।
BRO को बर्फ हटाने में हो रही परेशानी
BRO के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छोटे वाहन और चेन लगे वाहन ही आवाज आई कर सकते हैं। साथ ही सुक्की टॉप से झाला और हर्षिल के बीच करीब 1 फीट बर्फ जमी होने के कारण आवाजाही सुचारू करने में परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम में करीब 3 फीट और हेमकुंड साहिब में चार फीट बर्फ जम चुकी है। फूलों की घाटी, औली, गोरसों और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई।
आपको बता दें कि बर्फबारी के बाद से ही बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ के कारण बंद है। मलारी हाईवे भी भापकुंड से आगे और चमोली उखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे बंद है तो वही औली सड़क भी सुनील गांव से आगे बर्फ से ढकी हुई है जिसके कारण आवाजाही बंद है।