Bageshwar Baba In Bageshwar Dham : 3 दिवसीय कथा का आयोजन करेंगे बाबा बागेश्वर, बद्रीविशाल के साथ बाबा बागेश्वर के भी होंगे दर्शन

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों के लिए एक अच्छी खबर (Bageshwar Baba In Bageshwar Dham) सामने आ रही है बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री 17 जून से 19 जून तक बागेश्वर धाम में भव्य कथा का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसके लिए वह रविवार 16 जून को बागेश्वर धाम में पहुंचे।

3 दिवसीय कथा का आयोजन करेंगे बाबा बागेश्वर | Bageshwar Baba In Bageshwar Dham

बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। सभी श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन के साथ ही बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा भी सुन पाएंगे। बागेश्वर बाबा बद्रीनाथ धाम के परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय भव्य कथा का आयोजन कर रहे हैं।

रविवार हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ पहुंचे बागेश्वर बाबा ने खास चौक आश्रम पहुंचकर बाबा बागेश्वर ने भगवान हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की। आपको बता दें कि 17 जून से लेकर 19 जून तक किए जा रहे भव्य कथा फेसबुक पर भी लाइव दिखाई जाएगी जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का आनंद ले पाएंगे। Bageshwar Baba In Bageshwar Dham

यह भी पढ़े |

यात्रियों के पहले समूह में 17 महिलाएं और 49 श्रद्धालु शामिल, आज सुबह काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना

ये भी पढ़े:  Loksabha Election Uttarakhand के मद्देनजर QRT का हुआ गठन, कैश पकड़े जाने की जांच की होगी जिम्मेदारी | QRT Team Formed Due To Loksabha Election Uttarakhand
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.