Ballet Box Theft Attempt: उत्तराखंड की राजधानी से मतदान के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है जहां देहरादून के पास इला केंद्र नगर वार्ड में नंबर 41 में बैलट बॉक्स लूटने का प्रयास किया गया है। लूट को रोकने के लिए शोर मचाने पर मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हुआ।
आपको बता दें की बड़ी मशक्कत के बाद मत पेटी को बचाया गया है। इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट कांग्रेस प्रत्याशी पायल अरोड़ा बहस और निर्दलीय प्रत्याशी रीमा की ओर से वसंत विहार थाने में तहरीर दी गई है। वसंत विहार थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा बैलेट बॉक्स को लूटने के संबंधी वीडियो भी पुलिस को दी गई है जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी आशा भाटी व उनकी बेटी बॉक्स को ले जाते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 41 केंद्रीय नगर स्थित शास्त्री नगर खाल के सामुदायिक भवन में मतदान चल रहा था, दिन भर मतदान की प्रक्रिया सामान्य चली थी। दिन भर भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों के प्रत्याशी वहां पर मौजूद थे। इस वर्ष रात करीब 10:00 बजे तक मतदान हुआ।
पोलिंग पार्टियों ने मतदान संपन्न होने के बाद बैलट बॉक्स को स्ट्रांग रूम भेजने के लिए तैयार हुए और गाड़ियों में बैलट बॉक्स ले जाने लगे तभी कुछ प्रत्याशियों के समर्थक वहां पहुंचे और पोलिंग पार्टियों को घेर लिया। इसी बीच कुछ लोगों ने बैलट बॉक्स लूटने की कोशिश की जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई।