Ban On Selling Police and Army Uniform In Dehradun: पहलगाम में हुई आतंकी हमलो के दौरान आतंकवादियों ने आर्मी की वर्दी पहनी हुई थी जिसको देखते हुए अब सुना या पुलिस की वर्दी बेचने और खरीदने पर रोक लगाई गई है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी सभी दुकानों को चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां आर्मी अर्ध सैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की वर्दी या दूसरे सामान की बिक्री की जाती है।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को दुकानदारों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाने के लिए कहा गया है ऐसी सभी दुकानदारों को बिना आईडी लिए किसी भी व्यक्ति को आर्मी अर्ध सैनिक बल व दूसरे सुरक्षा एजेंसी की वर्दी या अन्य सामान की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी घटना के बाद देहरादून में चेकिंग अभियान लगातार चलाए जा रहा है। वही हिंदू रक्षा दल की ओर से कश्मीरी छात्रों पर गलत बयान बाजी के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस को अलर्ट मोड पर रही। पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुबह से दोपहर तक नेताओं को घर पर ही नजर बंद करके रखा।

