Abu Dhabi : 14 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे BAPS मंदिर का उद्घाटन, क्यों खास है अबू धाबी का यह हिंदू मंदिर | BAPS Hindu Temple Abu Dhabi

पीएम मोदी (Abu Dhabi) ने स्वामी ईश्वरचंद्रदास और स्वामी ब्रह्मविहारीदास के द्वारा अबू धामी में पहले हिंदू मंदिर BAPS 14 फरवरी को होने जा रहे उद्घाटन का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जिसकी जानकारी BAPS के स्वामीनारायण संस्था ने प्रेस नोट जारी कर दी।

अबू धाबी (Abu Dhabi) में बन रहे पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए धार्मिक गुरु स्वामी महंत महाराज स्टेट गेस्ट के तौर पर यूएई पहुंच गए हैं। मंदिर प्रबंधन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक गुरु का अरबी अंदाज में स्वागत किया गया। इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था (BAPS) स्वामीनारायण संस्था ने कराया है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को किया जाएगा।

क्या है BAPS मंदिर की विशेषताएं | BAPS Hindu Temple Abu Dhabi

Abu Dhabi में बना पहला हिंदू मंदिर तकरीबन 700 करोड़ की लागत से बनाया गया है। मंदिर में 5000 लोगों की क्षमता वाले दो सामुदायिक भवन, दो गुंबद, यूएई के 7 अमीरात का प्रतिनिधित्व करते 7 शिखर और 402 स्तंभ बनाए गए हैं। शिखरों में रामायण, शिव पुराण और महाभारत की कहानियों की गई है। Abu Dhabi

यह भी पढ़े |

गठन, कैश पकड़े जाने की जांच की होगी जिम्मेदारी | QRT Team Formed Due To Loksabha Election Uttarakhand

ये भी पढ़े:  कहीं येलो तो कही ऑरेंज अलर्ट, जानिए कहां घना कोहरा ढाएगा सितम, बारिश होने के नहीं हैं आसार | Uttarakhand Weather Update
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.