BCCI Declare Team Of Tournament : बीसीसीआई ने t20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ टूर्नामेंट का आकिया ऐलान, 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल, विजई टीम के साथ कोच और सहायक स्टाफ को मिलेगा 125 करोड़ रूपए का इनाम

भारतीय क्रिकेट टीम ने t20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच में (Team Of Tournament) दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की जिसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। लोगो ने सड़कों पर उतर, आतिशबाजी कर और नारे लगाकर भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया।

3 भारतीय खिलाड़ियों ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास | Team Of Tournament

ट्रॉफी जीतने के बाद क्रिकेट के दिग्गज कहे जाने वाले विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की इसके कुछ ही समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी t20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। t20 विश्व कप 2024 जीतने के एक दिन बाद 30 जून को भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही विजई भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी सन्यास की घोषणा की।

विजई टीम के साथ कोच और सहायक स्टाफ को मिलेगा 125 करोड़ रूपए का इनाम | Team Of Tournament

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 30 जून को विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराया। बीसीसीआई के द्वारा सभी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ को 125 करोड रुपए का इनाम दिया जाएगा”। उसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम से मिलने की घोषणा की है।

ये भी पढ़े:  Team India Victory Parade : विक्ट्री परेड में उमड़ा जन सैलाब, भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ ऐतिहासिक पल

बीसीसीआई ने t20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ टूर्नामेंट का आकिया ऐलान | Team Of Tournament

सोमवार 1 जुलाई को बीसीसीआई के द्वारा t20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया गया जिसमें 6 भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल है। बीसीसीआई के द्वारा चुनी गई T20 विश्व कप 2024 की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज़, निकोलस पूरन, मार्कस स्टाॅयनिस, राशिद खान और फज़लहक फारुकी भी शामिल है। टीम में ऑनरिक नार्खिया को 12वीं खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। Team Of Tournament

यह भी पढ़े |

टी20 विश्व कप के लिए मिली धमकी, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सुरक्षा चिंताओं को किया खारिज

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.