भगत सिंह कोशियारी ने किए कैलाश मानसरोवर और ओम पर्वत के दर्शन, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार…..

Bhagat Singh Koshiyari in Pithoragarh: बीते दिनों उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की व्यास घाटी में भगत सिंह कोशियारी द्वारा भ्रमण किया गया।उन्होंने भगवान शिव की इस धरा में जाकर स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस करते हुए एक पोस्ट लिखा।

भावुक पोस्ट की शेयर

उन्होंने कहा कि “व्यास घाटी स्थित ‘ओल्ड लिपुलेख पास’ से करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र, देवाधिदेव महादेव का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर व ॐ पर्वत, आदि कैलाश, पार्वती सरोवर के दर्शन करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि तिब्बत जाकर उनके दादाजी ने 3 बार, पिताजी ने 2 और बड़ी बहन ने 1 बार दर्शन किए हैं। मुझे भारत की भूमि से इस पवित्र पर्वत के दर्शन हुए, जो मेरे लिए बेहद भावुक क्षण थे। ”

Om Parvat

तेज विकास की करी खूब तारीफ

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन अनुसार सीमांत क्षेत्रों का विकास तेजी से किया जा रहा है।उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही आज हम भारत की भूमि से पवित्र कैलाश के दर्शन कर पा रहे हैं।

सीमांत क्षेत्रों में सड़क पहुंचने से वहां स्वरोजगार के कई अवसर पैदा हो रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही देश की सीमा भी सुरक्षित हो रही है। जिस यात्रा में पहले कई हफ्ते लगते थे आज वह यात्रा सिर्फ 18 घंटे में पूरी की जा सकती है।

ये भी पढ़े:  केदारधाम फिर हुआ श्रद्धालुओं से गुलजार, सोमवार को पहुंचे 11 हजार से ज्यादा श्रद्धालु
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.